जबलपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला स्कूल में प्रारम्भ हुई । पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद EVM के मतों की काउंटिंग चली। आपको बता दें जीत के करीब पहुंच चुके कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू मतगणना स्थल पहुंचे, उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि ‘मेयर की कुर्सी में बैठने के बाद सबसे पहला काम मां नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों को रोकना होगा’।
जबलपुर के 79 वार्डों में विजयी पार्षद पद प्रत्याशी’
●वार्ड नं 35 बीजेपी महाराजा अग्रसेन कमलेश अग्रवाल जीते, ● वार्ड नं 51 AIMIM समरीन कुरैशी जीती,
●वार्ड 63 बीजेपी निशांत झारिया जीते,
●वार्ड नं 48 बीजेपी वर्षा मुकेश विरहा जीती,
●वार्ड नं 47 कांग्रेस राकेश कुमार जीते,
●वार्ड नं 44 बीजेपी अविनाश चमकेल जीते,
●वार्ड 49 AIMIM शमा परिवीन जीतीं,
●वार्ड नं 45 कांग्रेस एकता गुप्ता जीतें
●वार्ड 46 कांग्रेस जितेंद्र सिंह ठाकुर जीते,
● वार्ड नं 43 कांग्रेस अरुणा संजय साहू जीतीं,
●वार्ड नं 61 बीजेपी शरद श्रीवास्तव बाबा जीतें
●वार्ड 50 कांग्रेस गुलाम हुसैन जीतें,
●वार्ड नं 60 निर्दलीय रीना ऋषि यादव जीतीं,
●वार्ड नं 62 बीजेपी अनुराग दहिया मोनू जीतें,
●वार्ड नं 54 बीजेपी रंजना रंजू ठाकुर जीतीं,
●वार्ड नं 55 बीजेपी जितेंद्र कश्यप गोवर्धन जीते,
●वार्ड नं 64 बीजेपी श्रीमति संतोषी ठाकुर
●वार्ड नं 52 बीजेपी विवेक राम सोनकर जीते,
●वार्ड नं 53 बीजेपी अंजू अनिता जाट गोलू जीतीं,
●वार्ड नं 57 बीजेपी अंजना अग्रहरी जीतीं,
●वार्ड नं 56 बीजेपी विमल रॉय जीते,
●वार्ड नं 21 बीजेपी सोनिया रंजीत सिंह जीती
●वार्ड नं 59 निर्दलीय वकील अहमद अंसारी जीतें,
●वार्ड नं 65 बीजेपी श्याम कन्नौजिया जीतें,
●वार्ड नं 12 बीजेपी लक्ष्मी जय चक्रवर्ती जीतीं,
●वार्ड नं 13 कांग्रेस प्रीति अमर रजक जीतीं,
●वार्ड नं 72 बीजेपी अर्चना सिसोदिया जीतीं,
●वार्ड नं 58 बीजेपी माधुरी सोनकर जीती,
●वार्ड नं 22 बीजेपी रजनी कैलाश साहू जीती,
●वार्ड नं 66 बीजेपी कृष्णा दास चौधरी जीते,
●वार्ड नं 69 बीजेपी दामोदर सोनी जीते,
●वार्ड नं 11 बीजेपी राजकुमार पटेल राजू जीते,
●वार्ड नं 24 बीजेपी कविता रैकवार जीती,
●वार्ड नं 14 कांग्रेस डिपंल रिंकू टांक जीती,
●वार्ड नं 71 कांग्रेस ज्योति विनोद लोधी जीती,
●वार्ड नं 3 बीजेपी सुनील पूरी गोस्वामी जीते,
●वार्ड नं 4 कांग्रेस देवेश तामसेतवार जीते,
●वार्ड नं 68 निर्दलीय ऋतु राजेश यादव जीते,
●वार्ड नं 02 बीजेपी अनुराग साहू राहुल जीतें,
●वार्ड नं 15 कांग्रेस तुलसा लखन प्रजापति जीतीं,
●वार्ड नं 25 कांग्रेस हर्षित यादव जीते,
●वार्ड नं 1 कांग्रेस मनीष महेश पटेल जीते,
●वार्ड नं 23 कांग्रेस शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी जीतीं,
●वार्ड नं 67 बीजेपी रिंकू विज जीते,
●वार्ड नं 8 बीजेपी शारदा बाई कुशवाहा जीतीं,
●वार्ड नं 9 बीजेपी मालती रमेश चौधरी जीतीं,
●वार्ड नं 6 बीजेपी प्रिया संजय तिवारी जीतीं,
●वार्ड नं 5 कांग्रेस अनुपम जैन जीते
●वार्ड नं 26 निर्दलीय वर्षा मनोज सेन जीते,
●वार्ड नं 73 कांग्रेस सत्येंद्र चौबे गुड्डा जीते,
●वार्ड नं 27 बीजेपी प्रतिभा भापकर जीतीं,
●वार्ड नं 7 बीजेपी पूजा श्रीराम पटेल जीतीं,
●वार्ड नं 10 बीजेपी श्रीमती निशा संजय राठौर जीतीं,
●वार्ड नं 74 बीजेपी डॉ सुभाष तिवारी जीते,
●वार्ड नं 28 बीजेपी अतुल जैन जीते,
●वार्ड नं 30 बीजेपी मोनिका सिंह क्षत्री जीतीं,
●वार्ड नं 29 बीजेपी रेणु राकेश कोरी जीतीं,
●वार्ड नं 70 बीजेपी सावित्री शाह गौड़ जीतीं,
पूरे चुनाव परिणाम पर नज़र डाली जाए तो बीजेपी के 44 पार्षद, कांग्रेस के 26 पार्षद,AIMIM के 2 पार्षद एवं निर्दलीय 7 पार्षद विजयी रहे