जबलपुर में मोखा पेट्रोल पम्प में जज की गाड़ी में कम पेट्रोल भरने के बाद अब जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है, हाईकोर्ट के जज की शिकायत के बाद मोखा पेट्रोल पम्प पर पहुंची जांच टीम को गड़बड़ी मिली जिसके बाद पम्प को सील कर दिया गया है वही अब कलेक्टर ने आदेश जारी कर 4 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। यह दल जबलपुर जिले के सभी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण करेगा और अपनी जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति नियंत्रक को सौंपेगा। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा गठित जांच दल मे सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल और क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की एक टीम बनाई है। यह टीम शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे पेट्रोल पंपों की जांच करेंगे, हालांकि यह कार्रवाई छापामार कारवाई की तरह होगी. टीम को निर्देश दिए गए है कि टीम तय समय में सभी पेट्रोल पंपों पर जाएगी और वहाँ जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी।