जबलपुर-09 फरवरी 2023, इंडियन पीपुल्स पार्टी के द्वारा लगातार मेडीकल माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन के तहत सेन्ट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में हुए करोड़ो रूपये के आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़े के बाद इंडियन पीपुल्स पार्टी के द्वारा और भी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा फर्जी मरीजों की जाँच कर शासन को लाखों रूपये का फर्जी भुगतान प्राप्त किया जा रहा है। इस संबंध में जबलपुर कलेक्टर द्वारा आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर के निर्देष पर प्रषासनिक अधिकारियों एवं डाॅक्टरों का संयुक्त दल आयुष्मान कार्ड के फर्जीवाड़े की जाँच हेतु कलेक्टर आदेष क्रमांक/आयुष्मान/2022/911 जबलपुर दिनांक 23.11.2022 के द्वारा गठित किया गया। इंडियन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी ने बताया कि जबलपुर कलेक्टर के आदेष दि. 23.11.2023 से 20 दिवस के अन्दर निम्न जाँच दल अधिकारियों के द्वारा की जानी थी जो आज तीन माह से अधिक गुजर जाने पर भी जाँच दल फर्जीवाड़े की जाँच न कर मेडीकल माफिया से मिलकर आयुष्मान कार्ड के फर्जीवाड़े को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और कलेक्टर की आदेष की अव्हेलना की जा रही है। जिन अस्पतालों की जाँच जिन अधिकारियों व डाॅक्टरों के दल को की जानी थी। वह इस प्रकार हैं – 1. श्री नमःषिवाय अरजरिया अनुविभागीय अधिकारी, डाॅ. डी.जे.मोहन्ती डीएचओ, आदित्य सुपर स्पेषलिटी हाॅस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर, दुबे सर्जीकल एंड डेन्टल हाॅस्पिटल, अनंत नर्सिंग होम प्रा.लि., अनुश्री नेत्र चिकित्साल्या एंड रेटिना केयर सेन्टर, 2. श्री ऋषभ जैन, अनुविभागीय अधिकारी, डाॅ. आर.के. पहारिया, जिला मलेरिया अधिकारी, आषीष हाॅस्पिटल, बटालिया आई हाॅस्पिटल, इनफिनिटी हार्ट इंस्टिट्यूट, बाम्बे हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, 3. राजेष सिंह तहसीलदार, डाॅ.एस.एस.दाहिया जिला टीकाकरण अधिकारी, केयर मल्टी स्पेषलिटी जबलपुर, दादा वीरेन्द्र पुरी आई इंस्टिट्यूट, अजय भण्डारी एसोसिएट, इंजि. एच.एन. नेमा मेमोरियल सुपर स्पेषलिटी हार्ड एंड क्रिटीकल केयर हाॅस्पिटल, 4. श्री अनुप श्रीवास्तव तहसीलदार, डाॅ. धीरज दबड़े जिला क्षय अधिकारी, गैलेक्सी सुपर स्पेषलिटी हाॅस्पिटल, गोल्छा हाॅस्पिटल एंड युरोलोजिकल रिसर्च सेन्टर, भण्डारी हाॅस्पिटल, जामदार हाॅस्पिटल प्रा.लि. 5. सुश्री दिव्या अवस्थी अनुविभागीय अधिकारी, डाॅ. रत्नेष नामदेव आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय जबलपुर, जनज्योति सुपर स्पेषलिटी आई हाॅस्पिटल, कोठारी हाॅस्पिटल, लक्ष्मीनारायण हाॅस्पिटल, मार्बल सिटी हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर प्रा.लि. 6. श्री नमःषिवाय अरजरिया अनुविभागीय अधिकारी, डाॅ. तरूण अहिरवाल नेत्र रोग विषेषज्ञ जिला चिकित्सालय जबलपुर, मोहनलाल हरगोबिंददास पब्लिक चेरीटेबिल ट्रस्ट हाॅस्पिटल, नेषनल हाॅस्पिटल, पाण्डेय हाॅस्पिटल प्रा.लि., सांई षिवा नेत्रालय 7. राजेष सिंह तहसीलदार, डाॅ. अमिता जैन पैथाॅलाॅजिस्ट, जिला चिकित्सालय जबलपुर, संजीवन हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, संस्कारधानी हाॅस्पिटल प्रा. लि., सप्तऋषि हाॅस्पिटल, मेट्रो हाॅस्पिटल एंड कैंसर रिसर्च सेन्टर जबलपुर 8. आकांक्षा चैरसिया तहसीलदार, डाॅ. आदर्ष विष्नोई, ग्रामीण टीकाकरण अधिकारी जबलपुर, सेठ मन्नुलाल जगन्नाथ ट्रस्ट हाॅस्पिटल, शेल्वी हाॅस्पिटल, सुख सागर मेडीकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल की जाँच की जानी थी। इंडियन पीपुल्स पार्टी की मांग है कि इन उपरोक्त गठित दलों के द्वारा शीघ्र आयुष्मान फर्जीवाड़े की जाँच की जाये अन्यथा कलेक्टर जबलपुर इन अधिकारियों के खिलाफ शासन के हो रहे अरबों रूपये के नुकसान एवं मरीजों को लूटने का दोषी मानकर कार्यवाही करें। मध्यप्रदेष में जबलपुर सहित सभी शहरों में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के इलाज के नाम पर अरबों रूपये की लूट की जा रही है।