एमपी के जबलपुर में शोभापुर अधारताल स्थित पेंट फैक्टरी में देर रात आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. आग लगने की खबर मिलते ही नगर निगम के दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए, जिन्होने आग पर काबू पाया. आग से झुलसे कर्मचारियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक कर्मचारी की हालत की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधारताल के शोभापुर स्थित पेंट फैक्टरी में देर रात कर्मचारी अपने काम में लगे थे, इस दौरान फैक्टरी के एक हिस्से में अचानक आग लग गई. फैक्टरी में लगी आग से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. इस दौरान तीन कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. फैक्टरी में लगी आग की लपटें निकलते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग घरों से निकल आए. जिन्होने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही चली गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नगर निगम के दमकल वाहनों को सूचना देकर बुलाया. तीन दमकल वाहनों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक कर्मचारी की हालत केदारनाथ राय की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शोभापुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित उक्त पेंट फैक्टरी संजीव गुप्ता की बताई गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.