अखिल भारतीय वन्यजीव अनुसंधान संगठन बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) भारत के सबसे पुराने वैज्ञानिक संगठनों में से एक हैं, जो 1883 से प्रकृति संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं l इस संस्थान के वर्तमान सचिव श्री किशोर रिथे द्वारा शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रही युवा वैज्ञानिक सम्मान प्राप्त श्रीमती श्रद्धा खापरे एवं मध्य प्रदेश के कर्रेंट अफेयर्स में चर्चित नाम, वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर डॉ. अर्जुन शुक्ला को बीएनएचएस का मेम्बर नियुक्त किया गया है l डॉ. अर्जुन व श्रद्धा खापरे आगामी 05 वर्षों तक बीएनएचएस के साथ शोध को साझा करेंगे l दोनों शोधार्थियों के शोधकार्य एवं शिक्षा को देखते हुए इन्हें बीएनएचएस लाइब्रेरी, मैगज़ीन एवं बुक रिलीज़ हेतु संगठन द्वारा अनुमति भी प्रदान की गई है l इस संगठन का लक्ष्य विज्ञान आधारित अनुसंधान, संरक्षण, शिक्षा, वैज्ञानिक प्रकाशन, प्रकृति पर्यटन और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकृति के बारे में जागरूकता फैलाना है l आप दोनों लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित शासकीय ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. रीता भंडारी एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीती खरे के निर्देशन पर कार्य कर रहे है l
डॉ. अर्जुन व श्रद्धा खापरे बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के मेम्बर नियुक्त
previous post