गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रितिक अपार्टमेंट में कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजा रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां कमरे में काफी शराब की बोतलें रखी मिलीं। पुलिस ने 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। जबलपुर में रईसजादों की शराब पार्टी में पुलिस ने दबिश दी। मौके से पुलिस ने 10 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें लड़कियां भी शामिल थीं। सभी जबलपुर के नामचीन वकील, डॉक्टर, और रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के बेटे-बेटियां मिले हैं। ये शराब पार्टी जबलपुर के रितिक अपार्टमेंट में चल रही थी। अपार्टमेंट के एक रूम को पूरी तरह बार बना दिया गया था। पुलिस ने आज तड़के 3 बजे जब रेड की तो सभी नशे में मिले। युवतियां लाउड म्यूजिक पर झूम रही थीं। जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि खबर मिली कि रितिक अपार्टमेंट में खुलेआम अवैध रुप से शराब परोसी जा रही है। इतना ही नहीं युवतियों के साथ युवक, खुलेआम शराब पार्टी भी कर रहे है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर राजेन्दर सिंह राजपूत पिता हरजेन्दर सिंह राजपूत उम्र 28 साल गोपाल सदन दमोहनाका, अशीम चंसोरिया साउथ सिविल लाईन, अनुज अवस्थी पिता एस. के अवस्थी शांति नगर , रोहित खरे पिता चंद्रेश कुमार खरे एकता बिहार मदन महल, राहुल खरे पिता चन्द्रेश खरे ,शोभित आनन्द पिता हितेश आनन्द, असतकमार पिता वीरेन्द्र कुमार, राहुल तिवारी पिता पूर्व एएसपी राजेश तिवारी, अर्पित अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल, प्राणत नागरथ पिता नमन नागरथ को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में डीजे और शराब की बोतले सहित कुल 88 हजार का माल जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर, नशे में चूर युवाओं का नशा उतर गया और वह भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने नशेडियों को दबोचा तो पूर्व एएसपी राजेश तिवारी का बेटा राहुल तिवारी पहले तो बहस करने लगा। लेकिन जब पुलिस अपने फार्म में आई तो आरोपी मिन्नते कर गिड़गिड़ाने लगा। उसका कहना था कि पुलिस एक बार पापा से बात कर ले, तो अच्छा होता। लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और तत्काल कार्रवाई कर सभी आरोपियों को दबोच लिया।
जबलपुर धनपतियों की लड़कियाँ नशें में नाचते मिली।
previous post