राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। आलाकमान की तरफ से विधायकों की राय जानने के लिए बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में काफी अहम माना जा रहा है। गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न है। इस संशय को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने दो वरिष्ठ नेताओं को जयपुर भेजा है। माकन और खड़गे की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के नाम की रायशुमारी होगी। दोनों नेता विधायकों की राय से कांग्रेस आलाकमान को अवगत कराएंगे। प्रदेश के मंत्री और निर्दलीय विधायक खुले तौर पर सीएम गहलोत का समर्थन कर रहे हैं। चर्चा है कि गहलोत कैंप के विधायक बात बनती न देख सीपी जोशी, बीडी कल्ला और शांति धारीवाल को नाम आगे कर सकते हैं। नए सीएम के लिए अशोक गहलोत की बात काफी अहम मानी जाएगी। गहलोत पायलट की बगावत को भूले नहीं है, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में समझौता भी कर सकते हैं। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि सीएम सचिन पायलट ही बनेंगे। पार्टी आलाकमान ने सबकुछ तय कर दिया है। बैठक महज औपचारिकता है,
गहलोत ने आज दोपहर जैसलमेर में कहा- अगला सीएम वो नेता हो जो सरकार रिपीट करा सके। वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंच गए हैं। बैठक के लिए दोनों नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया है।
गहलोत ने कहा, सीएम के चयन के लिए विधायक दल की बैठक बुलाना और हाईकमान पर फैसला छोड़ने की परंपरा रही है। यही कांग्रेस की ताकत रही है। आज भी आपको उसी विश्वास की झलक देखने को मिलेगी। आपको ज्यादा इधर-उधर सोचने की जरूरत नहीं होगी।