मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कहा कि नारी शक्ति और स्वाभिमान का रानी दुर्गावती हमेशा से ही प्रतीक रही है। उन्होंने जल संवर्धन के लिए हमेशा से ही काम किया था. उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में शामिल होगी और उनकी वीरगाथा को रानी दुर्गावती का पाठ के नाम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनजाति नायकों को सम्मान देते आ रही है।