नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही लोग बेसब्री शुक्रवार और रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार करते हैं। फिल्म ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद से एक सुपरहिट फिल्म की तलाश में लगे अभिनेता वरुण धवन की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक रकम बटोरने में कामयाबी हासिल की है। फिल्म का विषय आम न होने के चलते, हालांकि इसे शुक्रवार को इसे बंपर ओपनिंग तो नहीं मिली, फिल्म का विषय अलग होने के चलते शनिवार और रविवार को इसका कलेक्शन पारिवारिक दर्शकों के सिनेमाघरों में आने से बढ़ने की पूरी उम्मीद है।वरुण धवन के करियर में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ‘कलंक’ की रही है, हालांकि अपने बजट के चलते ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी।शुक्रवार की रात मिले शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की ओपनिंग बहुत शानदार तो नहीं रही है, लेकिन इसने करीब करीब अपनी मेकिंग के 10 फीसदी का कलेक्शन करके निर्माताओं की आस बनाए रखी है। फिल्म ने पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो इसके अपेक्षित आंकड़े 10 करोड़ रुपये से बस 50 लाख रुपये ही कम है। फिल्म समाज में वर्जित विषय तलाक पर आधारित है, इसलिए भी इसे लेकर दर्शकों में पहले दिन अधिक उत्साह नहीं देखा गया। फिल्म का कलेक्शन शनिवार और रविवार को बढ़ने की उम्मीद दिख रही है और अगर ऐसा हुआ तो फिल्म पहले हफ्ते में 60-70 करोड़ रुपये कमा सकती है।
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ कोरोना संक्रमण काल में बनाई है। फिल्म के निर्देशक राज मेहता इसके पहले धर्मा के ही साथ अपनी पहली फिल्म ‘गुड न्यूज’ बना चुके हैं। इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग 17.56 करोड़ रुपये की लगी थी और बॉक्स ऑफिस पर कुल 205.14 करोड़ रुपये कमाकर ये फिल्म सुपरहिट रही थी। लेकिन, राज के करियर की दूसरी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को बॉक्स ऑफिस पर वैसी धांसू शुरुआत नहीं मिल सकी है। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी और रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देश में 3375 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। भारत में रिलीज के पहले दिन फिल्म के करीब 11385 शोज हुए।
वैसे वरुण धवन के लिए इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चलना इसलिए जरूरी है, क्योंकि उनकी पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.28 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप रही थी। उसके पहले 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ ने कुल 80.35 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप रही थी।शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने अपने पहले दिन करीब 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।