मुख्यमंत्री रक्षाबंधन के मौके पर ईको पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये बयान दिया। बिहार में नई सरकार बनने के साथ पुराने गठबंधन को लेकर नीतीश हमलावर हो गए है। वो अब BJP के एक-एक सवालों का जवाब दे रहे हैं,बता दे मुख्यमंत्री रक्षाबंधन के मौके पर ईको पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने BJP के एक-एक सवालों का जवाब दिए। नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि राज्य की हिस्सेदारी में केंद्र कटौती कर सकता है, तो उन्होंने कहा कि क्या स्थिति होने वाली है, एक-एक चीज सबके सामने है। देश चलता है संविधान के मुताबिक। संवैधानिक प्रावधान है कि केंद्र को क्या करना है। अलग-अलग राज्यों का क्या अधिकार है। सब निर्धारित है। इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो खुद ही जवाब देना पड़ेगा,बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा केंद्र सरकार के CBI और ED से नहीं डरते है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि जो किसी भी चीज का दुरुपयोग करेगा तो जनता खुद बखुद सबक सिखाएगी,CM नितीश ने इशारों-इशारों में कह दिया कि CBI और ED के सवाल पर उनकी महागठबंधन की सरकार पीछे नहीं जाने वाली है,प्रधानमंत्री उम्मीदवार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब लोग बोलते रहते हैं. यह सब कोई बात नहीं है. उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का काम जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि, हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि इस तरह की कोई बात मेरे मन में नहीं है. जो कहता है कहता रहे. मेरे से भी जब कोई यह बात कहता है तो हम यही कहते हैं कि छोड़ो ये सब. हमारा काम है सबका काम करना और हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष एक साथ मिलकर चले. यह बहुत अच्छा होगा. लोगों की समस्याओं पर सब मिलकर बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण रहे इसके लिए सभी मिलकर कोशिश करेंगे.