बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर करने के बाद नीतीश कुमार कल दोपहर दो बजे फिर सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से ये सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.आपको बता दें ,उनके साथ तेजस्वी यादव भी कल ही शपथ लेने वाले हैं. बिहार राजभवन में अब से कुछ देर में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे। शपथ लेने से पहले नीतीश ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से फोन पर बात की है,वही मंगलवार को नीतीश और तेजस्वी दोनों फिर राज्यपाल से मिलने गए और उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. कुल 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी गई. इस बीच, महागठबंधन भाजपा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जानकारी के अनुसार, फ्लोर टेस्ट के समय ही नए स्पीकर के लिए भी चुनाव होगा। महागठबंधन की ओर से स्पीकर की कुर्सी RJD को मिल सकती है। हालांकि, कांग्रेस ने भी स्पीकर की कुर्सी पर दावा किया है,वही दूसरी और मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के संपूर्ण विकास के लिए सात पार्टियां साथ आ रही हैं. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और बिहार की जनता के साथ न्याय करने के लिए ये सरकार बनाई जा रही है.