बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में शनिवार को भारी चूक हुई। वह पटना में गंगा नदी किनारे छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान स्टीमर जेपी सेतु के पुल से टकरा गया। हालांकि, हादसे में नीतीश बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोट भी आई है। बाद में उन्हें दूसरे स्टीमर से किनारे लाया गया,इसके पहले लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पटना के नासरीगंज घाट, पटना सिटी घाट, भद्र घाट, महेंद्रु घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण किया और घाटों पर जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया,मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने और घाटों की साफ सफाई और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस बार छठ घाटों पर सीसीटीवी के साथ गंगा के जलस्तर को देखते हुए नेट की भी व्यवस्था की जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर गंगा में जेपी सेतु से टकराया
previous post