नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटती नजर आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी 52 जिले के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इन प्रभारियों की नियुक्तियों को 2023 के विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कमलनाथ संगठन में और भी बड़े बदलाव कर सकते हैं. आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर कमलनाथ ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। सभी 52 जिले के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रभारी जिले में कांग्रेस के सभी संगठनों और क्रियाकलापों के बीच समन्वय का काम करेंगे। मंडलम, सेक्टर, बूथ, मतदाता सूची जैसे कामों की निगरानी करेंगे,और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समय-समय पर फीडबैक लेंगे. इसके अलावा बाल कांग्रेस के लिए विधानसभा कैप्टन और वाइस कैप्टन की नियुक्ति भी प्रभारी ही करेंगे.