अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर देश भर में हो रहे विवादों का सिलसिल थम नहीं रहा है इन हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए बिहार सरकार ने खगड़िया सहित 20 जिलों में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगा दी है. यह रोक रविवार रात 11.55 बजे से अगले 24 घंटे से प्रभावी होगा, जो सोमवार यानी 20 जून की रात 11.55 बजे तक प्रभावी रहेगा. जिन जिलों में रोक लगाई गई है, उसमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा शामिल है. आपको बता दे कि गृह विभाग की विशेष शाखा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट सेवा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. और इसका इस्तेमाल कर इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की मदद से गलत, भ्रामक संदेशों के साथ अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो रही है शांति व्यवस्था भंग हो रही है. ऐसे में सौहाद्र वातावरण बनाएं रखने के लिए 20 जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया साइट्स पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इन जिलों में इन सोशल साइट्स से कोई भी संदेश, तस्वीर या वीडियो सोमवार की रात तक बाटी नहीं की जा सकेगी.