भारत की झोली में वेटलिफ्टिंग में एक और गोल्ड मेडल आया है।वेटलिफ्टिंग में खेल के तीसरे दिन जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों की 67 किग्रा स्पर्धा देश के लिए यह पदक जीता,कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने दूसरा गोल्ड और ओवरऑल 5वां मेडल जीत लिया है। 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने बीच मुकाबले के दौरान चोटिल होने के बावजूद हार नहीं मानी और मेंस 67 KG कैटेगरी में सुनहरी कामयाबी हासिल की। स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर इस भारतीय युवा ने 300kg के भार को उठाया,19 साल के युवा जेरेमी पुरुषों की 67 किग्रा स्पर्धा में पहले ही प्रयास में 136 किलोग्राम उठाकर बनाई बढ़त। दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलोग्राम भार उठाया। उनका तीसरा प्रयास असफल रहा लेकिन वह स्नैच राउंड के बाद गोल्ड मेडल रेस में सबसे आगे हैं। स्नैज में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स रिकार्ड बनाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 160 किलो का भार उठाते हुए भारत का गोल्ड पक्का कर दिय।,भारत के लिए कॉमवेल्थ में वेटलिफ्टिंग में अब बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। दूसरे दिन इस खेल में भारत को तीन मेडल मिले। पहले संकेत ने 55kg भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर मेडल टैली में देश का खाता खोला। इसके बाद गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग 61kg भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल करने वाली ओलिंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू ने गेम्स में नया रिकार्ड बनाने के साथ गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला। यह भारत का पहला गोल्ड मेडल रहा इस बार की प्रतियोगिता में,मिजोरम के जेरेमी ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 136 KG का वेट उठाया और गोल्ड मेडल पोजीशन पर आ गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 KG वेट उठाकर गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी पोजीशन और मजबूत कर ली है। जेरेमी ने तीसरी कोशिश 143 KG वेट पर की। लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली आपको बता दें भारतीय वेटलिफ्टर ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटैम्प्ट में 154 और दूसरे अटैम्प्ट में 160 KG वेट उठाया है। तीसरी कोशिश में उन्होंने 164 KG का वेट ट्राय किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली, हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गोल्ड जीत लिया,क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास के दौरान जेरेमी चोटिल हो गए। इसके बावजूद वे दो बार और लिफ्ट करने आए,कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने हासिल किया दूसरा गोल्ड,जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में दिलाई कामयाबी