50 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली, हार्दिक ने 33 गेंदों पर 63 रन बटोरे
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल : एडिलेड। एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है, जिसमें पहली पारी में भारत ने बैटिंग करते हुए 6 विक्ट के नुकसान पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा। विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए 50 रन बनाए, जबकि भारत की स्थित तब भी अच्छी नहीं थी और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गंदों में 63 रन पीटे। दूसरी पारी में इंग्लैंड को अपना दम दिखाना है और जो जीतेगा वो फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जो 5 रन बना सके। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 56 के स्कोर पर आउट हुए, क्रिस जॉर्डन ने उन्हें 27 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम इंडिया को तीसरा झटका आदिल रशिद ने सूर्यकुमार यादव को 14 के निजी स्कोर पर आउट करके दिया। भारत ने 75 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कोहली 50 रन बनाकर जॉर्डन का शिकार बने। भारत ने 136 रन पर अपना चौथा विकेट खोया।