मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया। मेलबर्न में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल मैच में कमजोर प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने वे घुटने टेकते दिखे। पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद और कप्तान बाबर आजम ही क्रीज पर टिकते नजर आए लेकिन उनको भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने परेशान कर रखा था। इंग्लैंड की तरफ से शेम कुरैन ने 3 विकेट तो आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट चटका कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काबू में रखा। पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और डेविड मलान फिर से यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस हाईवोल्टेज फाइनल में दोनों टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरेंगी। टी20 विश्व कप में सिर्फ वेस्टइंडीज ही एक ऐसी टीम है जिसमें दो बार खिताबी जीत हासिल की है।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।