टी-20 विश्व कप 2022 में भारत ने सुपर-12 स्टेज के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप की टॉप पर पहुंच गई है। उसका सेमीफाइनल में सामना इंग्लैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने भारत के सामने घुटने टेक दिए हैं। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 186 रनों का स्कोर बनाया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए तूफानी फिफ्टी जड़ दिए थे । ये मैच जीतने के बाद भारत अपने ग्रुप का टॉपर हो गया है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच ये सुपर-12 के ग्रुप-2 का आखिरी मैच है। भारतीय टीम ने ग्रुप में अब तक अपने 4 में से तीन मैच जीते हैं। इस दौरान पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराया है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वैसे जिम्बाब्वे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया के बॉलर्स ने जिम्बाब्वे पर कहर बरपाना शुरू कर दिया था भुवनेश्वर कुमार के बाद अब अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे को झटका दिया है ।
भारत की प्लेइंग 11- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 – वेस्ली मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियमस, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रेयान बर्ल, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजराबानी।