सुबह करीब आठ बजे चैन्नई से जबलपुर स्पाइस जेट का विमान ने लैंडिंग की। विमान जब आया उसके बाद उसमें किसी तरह की खराबी पायलट में महसूस की जिस वजह से विमान में सवार यात्रियों को उतारकर एयरपोर्ट में बैठाया गया। विमान दुरुस्त होने तक एयरपोर्ट पर ही खड़ा किया गया है।ऐसे में विमान को मुबंई के लिए कुछ मिनट बाद ही उड़ान भरनी थी, लेकिन विमान सुधार के बाद उड़ाने का फैसला लिया गया। इस दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट में दोबारा उड़ान शुरू होने तक बैठाया गया। आपको बता दें की चैन्नई से जबलपुर पहुंचे स्पाइस जेट के विमान में लैंडिंग के बाद ये तकनीकी खराबी आ गई। ।
जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट विमान चेन्नई से जबलपुर फिर मुबंई के उड़ान भरता है। सुबह तय समय अनुसार विमान जबलपुर पहुंचा। यहां से विमान में सवार यात्रियों को मुबंई जाना था, लेकिन विमान में खराबी की वजह से विमान नहीं उड़ पाया। बता दे कि इस बीच यात्रियों को सुबह से ही यहा एयरपोर्ट में रूकना पड़ा और इस दौरान कई यात्री विमानतल में सुविधा पर्याप्त नहीं होने पर नाराज हुए। इस संबंध में स्पाइस जेट के अधिकारियों से बात की, पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि विमान में तकनीकी सुधार के लिए बैंगलुरू से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जो करीब 11.30 बजे के आसपास आने वाले थे, लेकिन वह टीम समय पर नहीं आई, ऐसे में दोपहर तक यात्रियों को एयरपोर्ट में परेशान होना पड़ा। आपको बता दें ये पहला मामला नहीं, स्पाइस जेट के विमानों में लगातार खराबी आने की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। इससे पूर्व भी कुछ दिन पहले विमान में तकनीकी खराबी आ चुकी है। पिछले दिनों दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान में धुआं फैल गया था, जिस वजह से पांच हजार की ऊंचाई से दोबारा विमान को दिल्ली एयरपोर्ट में उतारना पड़ा था। उस वक्त भी यात्री इस घटना से दहशत में आ गए थे। उस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर नागर विमानन मंत्रालय से मामले की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की थी। एक माह में ही कई बार इस तरह की तकनीकी खराबी आना कही न कही बहुत से सवाल खड़े कर रहा है।