जबलपुर में एक बार फिर पुलिस-प्रशासन का बुलडोज माफिया के खिलाफ गरजा। बरेला के निवास राेड स्थित पुरवा पटपरा में 15 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन खाली कराई। लगभग एक हजार वर्गफीट में निर्मित आलीशान मकान, बाउंड्रीवॉल को जमींदाेज कर दिया। खाली कराई गई जमीन की कीमत लगभग चार करोड़ बताई जा रही है।
कलेक्टर इलैयाराजा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक दिन पहले ही इस कार्रवाई की पूरी रूपरेखा खींच दी थी। आज भारी पुलिस बल और नगर निगम के अमले के साथ टीम एसडीएम पीके सेनगुप्ता, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार की अगुवाई में पहुंची थी। यहां बरेला का निगरानी बदमाश रोहित सोनकर ने 15 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा था। रोहित सोनकर बीजाडांडी मंडला में जबलपुर के कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की हत्या का मुख्य आरोपी है। उसके दो भाई पवन सोनकर और नीरज सोनकर भी अपराधी प्रवृति के हैं।
आरोपियों ने निवास रोड पर पुरवा पटपरा में 1800 वर्गफीट में आलीशान मकान बना रखा था। इसके अलावा 14 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन को बाउंड्रीवॉल और तार के फेंसिंग से घेर रखा था। टीम ने आरोपी के घरवालों को घरेलू सामान निकालने का मौका दिया। इसके बाद उसके घर को ढहा दिया। डीएसपी अपूर्वा किलेदार के मुताबिक निगरानी बदमाश रोहित सोनकर अभी जेल में है। उसके खिलाफ बरेला में एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, मारपीट, बलवा, दहेज प्रताड़ना और मंडला के बीजाडांडी में हत्या का प्रकरण दर्ज हैैं।