बीजेपी नेत्री नुपूर शर्मा के विवादित बयान की तरह अब जबलपुर में एक IAS एकेडमी के डायरेक्टर ने आग उगली है। जैन समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डीएस लोधी का बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जैन समाज का मजाक उड़ाते हुए ‘अनंत आनंद’ प्राप्ति की बात कर रहे है। इस दौरान एकेडमी का डायरेक्टर कई राजनेताओं के उदहारण देकर समुदाय विशेष पर बोल रहा है। वीडियो वायरल होते ही जैन समुदाय भड़क गया गया। दिव्य IAS एकेडमी बंद करने और डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
दरअसल ब्लेकबोर्ड पर अनेकांतवाद लिखकर ‘अनंत आनंद, अनंत ज्ञान’ के उदहारण देते हुए लोधी ने जैन समुदाय पर विवादित टिप्पणी की। पोशाक को लेकर लोधी ने कई नेताओं का भी जिक्र छेड़ा। तभी पढ़ाते हुए किसी स्टूडेंट ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो में डीएस लोधी वीडियो में बोल रहे है कि ममता बनर्जी, मायावती, अटल बिहारी, उमा भारती, रतन टाटा और हजारों उदहारण है। जो रोज जिस देश में जा रहे है, वहां रोज सूट बदल रहे है, ये लोग रोज अनंत आनंद ले रहे है। लेकिन ये किसी लोभ-माया में नहीं फंसते और आप लोभ-माया में फंस जाते हो, लटके रहो खूंटे से पीसते रहो चक्की। एकेडमी डायरेक्टर कहते है कि ‘मैं सत्य बता रहा हूँ’ जिसको समझ आ जाए तो ठीक है, जल्दी आ जाए तो और अच्छा है, देर से आया तो समय निकल जाएगा। अनंत दर्शन, अनंत ज्ञान सीमित आनंद में कन्वर्ट हो गया। लोभ-मोह-माया के कारण जो अनंत आनंद मिलने वाला था, वह सीमित आनंद हो गया। इसके बाद ही टीचर ने जैन समुदाय पर पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।