आइए आज आपको बताते हैं नाइट्रोजन गैस से मर्डर मिस्ट्री की कहानी. पंजाब के एक शख्स ने अपनी पत्नी और मंगेतर की हत्या की. पर किसी को शक नहीं हुआ. क़ातिल कोई क़त्ल कर दे और सुराग़ भी ना मिले. ऐसा चाहता तो हर कातिल है. लेकिन सच ये भी है कि उसके ग़ुनाह से पर्दा एक ना एक दिन उठ ही जाता है. एक शख्स जो पेशे से टीचर था लेकिन शातिर इतना कि उसके सामने हॉलीवुड की बड़ी से बड़ी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की स्क्रिप्ट भी फेल हो गई
क़त्ल के बाद ऐसी साज़िश कि सामने वाले को शक़ भी ना हो. और ऐसा हुआ भी. आज के क्राइम की कहानी पंजाब के ऐसे खौफनाक नाइट्रोजन किलर की है जिसने एक ही तरीका अपनाते हुए दो-दो मर्डर किए और इन हत्याओं को लोग सामान्य मौत समझते रहे. इस रहस्य पर तो पर्दा आज भी पड़ा रहता लेकिन दूसरे क़त्ल में जब आरोपी टीचर पुलिस के हत्थे चढ़ा तब पता चला कि पहली घटना भी हत्या की थी.
आखिर कौन था वो क़ातिल? कैसे करता था वो क़त्ल? जो सामान्य मौत नजर आती ख़ौफ़नाक साज़िश करने वाले इस किलर की कहानी 22 अक्टूबर 2021 को सामने आई. कातिल का नाम नवनिंदरप्रीत पाल सिंह. उम्र तकरीबन 40 साल. इल्ज़ाम बीवी और मंगेतर की हत्या का. दोनों की हत्या का तरीका एक जैसा. लेकिन कोई सुराग नहीं. एक क़त्ल 19-20 सितंबर 2021 की रात में. पहली बीवी का और दूसरा क़त्ल मंगेतर का 13 अक्टूबर की रात. दरअसल, नवनिंदरप्रीत पाल सिंह ने पुलिस रिमांड के दौरान कबूल किया कि उसने अपनी मंगेतर का कत्ल किया था. उसने बताया कि उसने अपनी मंगेतर छपिंदरपाल कौर से सगाई से पहले भी दो शादी की थी.
अपने रिश्तों से परेशान होकर उसने पहली बीवी सुखदीप और फिर मंगेतर छपिंदरपाल कौर की हत्या की प्लानिंग की थी. उसने कई हॉलीवुड फिल्में देखी और नाइट्रोजन सिलेंडर का इस्तेमाल कर हत्या करने के तरीकों के बारे में इंटरनेट से जानकारी इकट्ठा की.
आरोपी नवनिंदरप्रीत पाल सिंह ने अपनी मंगेतर की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की. इसकी जानकारी तब हुई जब बठिंडा की छपिंदरपाल कौर (28) की हत्या की जांच हो रही थी. दरअसल, आरोपी ने 11 अक्टूबर को अपनी मंगेतर को शादी की शॉपिंग के लिए पटियाला बुलाया था. 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पीड़िता ने अपने परिवार से फोन पर बात भी की थी. इसके बाद जब घरवालों ने छपिंदरपाल कौर को कॉल किया तो फोन उसके होने वाले पति नवनिंदरप्रीत पाल ने उठाया.
उसने ये बताया कि 14 अक्टूबर को शॉपिंग के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया था. इसके बाद मंगेतर घर से कहीं चली गई. जल्दबाजी और गुस्से में वो अपना मोबाइल फोन भी ले जाना भूल गई. इसलिए वो भी संपर्क नहीं कर पा रहा है. लेकिन उसके जवाब से वो संतुष्ट नहीं थे इसलिए वो 15 अक्टूबर को पटियाला आए. सुखचैन सिंह ने बताया कि नवनिंदरप्रीत और छपिंदरपाल कौर की सगाई 2020 में हो गई थी. तब से वो शादी टाल रहा था.
आखिर में अब 20 अक्टूबर को शादी तय हुई थी. लेकिन ऐन मौके पर उस डेट पर भी शादी को को टाल दिया सुखचैन सिंह को नवनिंदरप्रीत पाल सिंह पर शक हुआ. तो उन्होनें उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को भी उसकी बातों में गड़बड़ी नजर आ रही थी. लिहाजा, पुलिस ने उसके बैकग्राउंड के बारे में पता लगाया. इस दौरान सामने आया कि वो पहले से शादीशुदा है. और एक महीने के भीतर ही उसकी पत्नी की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी. लेकिन इस बात को भी उसने सबसे छुपाए रखा था। इससे पुलिस को उस पर शक और गहरा हो गया.
इसके बाद पुलिस ने मंगेतर की हत्या कर शव को छुपाने का मामला दर्ज किया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर 22 अक्टूबर 2021 को गिरफ़्तार कर लिया. कोर्ट ने पुलिस को नवनिंदरप्रीत पाल सिंह का 6 दिन का रिमांड दिया जिसमें आरोपी ने दिल दहलाने वाले खुलासा किया.
आरोपी ने पुलिस रिमांड में जो खुलासा किया वो बेहद ही चौंकाने वाला था. उसने कहा कि मंगेतर छपिंदरपाल कौर की नाइट्रोजन गैस के जरिए पहले हत्या की और फिर उसके शव को अपने घर में ही फर्श खोदकर छुपा दिया है. इस वारदात को उसने 13 अक्टूबर की रात को ही अंजाम दे दिया था.
उसने काफी पहले ही हॉलीवुड और साउथ की कई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखीं थीं. इन फिल्मों से उसे ये बात पता चली कि अगर किसी को ऑक्सीजन की जगह नाइट्रोजन गैस सुंघा दी जाए तो जाहिर है शरीर को ऑक्सीजन ही नहीं मिलेगी. और जब ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो मौत स्वाभाविक है.
फिर क्या था. इस शख्स ने भी वही तरीका अपनाया . उसने अपनी मंगेतर से कहा कि शादी से पहले चेहरे पर चमक लाने के लिए ऑक्सीजन गैस लेनी पड़ेगी.ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो आ जाएगी. और भी कई बहाने बनाकर गैस लेने के लिए उसने मंगेतर को तैयार करा लिया. इसके बाद चालाकी से ऑक्सीजन सिलिंडर में नाइट्रोजन गैस भरवाकर घर ले आया और मंगेतर को दे दी. मंगेतर ने ऑक्सीजन की जगह नाइट्रोजन गैस से भरे सिलिंडर का मास्क लगा लिया और कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. क़ातिल ने अपना जुर्म छुपाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी. उसने मंगतेर के शव को छुपाने के लिए भी फिल्मी तरीके को अपनाया. आरोपी ने छपिंदरपाल कौर की लाश को अपनी अर्बन एस्टेट फेज-1 की कोठी के बेडरूम में ही दफ़नाया था.
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने 12 फरवरी 2018 को सुखदीप कौर के साथ भी शादी की थी. आरोपी ने उसकी भी 19 सितंबर 2021 की देर रात नाइट्रोजन गैस सुंघाकर हत्या कर दी थी. उसने बताया कि जब हत्या की उस समय सुखदीप प्रेग्नेंट थी. ऐसे में उसने बहाना बनाया कि अगर वो आक्सीजन लेगी तो बच्चे का विकास बेहतर होगा. उसके बाद उसने नाइट्रोजन गैस सुंघाकर अपनी पत्नी को मार दिया था. वारदात के बाद उसने पत्नी के परिवारवालों को बताया था कि हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. चूंकि सुखदीप के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे और ना ही कोई खून निकला था. इसलिए घरवाले भी उसे हार्ट अटैक मानकर शांत हो गए थे. पुलिस ने पीड़िता की लाश को आरोपी ने बेडरूम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।