धनबाद । कोयला चोरों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच झारखंड राज्य के धनबाद के बाघमारा, डुमरा कोयला साइडिंग में में भीषण मुठभेड़ हुई है। फायरिंग की इस घटना में 4 लोगों के मौके पर ही मारे जाने की खबर है, जबकि 2 लोग जख्मी बताए गए हैं। सीआईएसएफ और कोयला चोरों का धनबाद के बाघमारा डुमरा में आमना-सामना हुआ।
सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 6 लोगों को मौके पर गोली लगी थी, जिनमें 4 की वहीं दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में मरने वालों के नाम प्रीतम चौहान, सहजादा अंसारी, अल्ताफ अंसारी, सूरज चौहान हैं। 2 गंभीर घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। कोयला माफिया रोज की तरह केकेसी मेन साइडिंग में बाइक से पहुंचे थे, इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों में भिड़ंत हो गई। धनबाद क्षेत्र कोयला चोरों और कोयला माफिया के नाम से दशकों से बदनाम है और इन इलाकों में अपराध चरम पर है। घातक हथियारों से लैस अपराधी जब-तब कानून के रखवालों से भिड़ते रहते हैं।
सीआईएसएफ से मुठभेड़ के पहले कोयला माफिया से जुड़े लोग बाघमारा के डुमरा कोयला साइडिंग में चोरी करने के नीयत से पहुंचे थे। सीआईएसएफ की टीम ने उनको चेतावनी दी, लेकिन कोयला चोरों ने जवाब में सीआईएसएफ पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी होने लगी। इस मुठभेड़ में 4 कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई और 2 घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर किया गया है। मुठभेड़ के बाद कोयला साइडिंग में पुलिस व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
शवों को हटाया गया –
मुठभेड़ के बाद बाघमारा, बरोरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों के बवाल से बचने के लिए कोयला चोरों के शवों को तत्काल मौके से हटवा दिया गया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं। बता दें कि धनबाद के इस इलाके में हजारों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर अवैध रूप से कोयला काटा जाता है और आसपास के स्थानीय भट्टे में भेज दिया जाता है।