शहर के अंदर क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार को पकड़ने पहुंची पुलिस ने हाईटेक एमसीएक्स का सट्टा पकड़ा। गुरुवार रात जब पुलिस टीम ने ग्वारीघाट के संत नगर के एक मकान में दबिश दी। वहां बैठे दो बुकी हनुमान टोरिया घमापुर निवासी जागेश्वर विश्वकर्मा और वैशाली परिसर निवासी हेमंत थवानी क्रिकेट सट्टे की आईडी एमसीएक्स सट्टे में उपयोग होने वाली मेटाट्रेड आईडी से सट्टा लिखते मिले। पुलिस ने एमसीएक्स और क्रिकेट सट्टा लिखने वाले दो और उनसे यह धंधा करवाने वाले एक आरोपित आईडियल हिल्स निवासी सुनील खत्री को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपित गुलशन कुकरेजा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मौके से छह लाख 96 हजार रुपये, चार लैपटाप और 14 मोबाइल समेत लाखों का हिसाब किताब बरामद किया है।बरगी सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली संत नगर निवासी सुमित रजक के मकान को जागेश्वर विश्वकर्मा ने किराए ले रखा था जहां वह क्रिकेट और एमसीएक्स का सट्टा लिख रहा है। सूचना पर गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर व अन्य की टीम के साथ वहां दबिश दी गई। पुलिस मकान के अंदर पहुंची, तो देखा कि वहां जागेश्वर और हेमंत थवानी उर्फ हनी क्रिकेट आईडी और मेटाट्रेड आईडी से सट्टा लिख रहे थे। टीम ने जांच में पाया कि मौके पर कीपेड वाले छह छोटे मोबाइल फोन और आठ एन्ड्राइड फोन रखे हुए थे। कीपेड वाले मोबाइल के जरिए जहां दोनेां आरोपित एमसीएक्स और क्रिकेट का सट्टा लिख रहे थे, वहीं एन्ड्राइड मोबाइल पर सीधे भाव देखे जा रहे थे। इसकी पूरी इन्ट्री तत्काल लैपटॉप में की जा रही थी।