अकोला महाराष्ट्र में शनिवार रात को इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण दो गुटों के बीच हिंसक विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव की सूचना मिल रही है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी। आपको बता दें कि झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी सहित तीन अन्य घायल भी हुए हैं। कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। अकोला के ओल्ड सिटी थाना क्षेत्र में झड़प हुई थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक धार्मिक नेता के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थिति इतनी भयावी हो गई कि उग्र भीड़ ने वाहनों को तोड़ना, पथराव करना और उनमें आग लगाना शुरू कर दिया। भीड़ ने इलाके में लगभग 7-8 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। गंगाधर चैक, पोला चैक और हरिहर पेठ के पास के इलाकों में हिंसा की सूचना मिली थी। हिंसा के दौरान एक पुलिस वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आईं। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।