अगर आप कार खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) इस साल के आखिर तक अपनी ऑल न्यू ऑल्टो लॉन्च कर सकती है। अब इस हैचबैक से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। , सुजुकी ने देश के बाहर ऑल्टो का नया मॉडल तैयार कर लिया है। इसे न्यू ऑल्टो लेपिन LC का नाम दिया गया है। फ्रेंच में लेपिन का मतलब रेबिट यानी खरगोश होता है। इस लेपिन कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के फोटोज भी सामने आए हैं। इन्हें देखकर ये साफ हो रहा है कि न्यू ऑल्टो मिनी SUV की तरह होगी। मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा बल्की और स्पेसियस भी होगी। इसके फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें अंदर से न्यू ऑल्टो बेहद लग्जरी और फीचर्स की भरमार के साथ दिख रही है। इसके डैशबोर्ड को दो हिस्सों में तैयार किया गया है। डैशबोर्ड का पहला हिस्सा एकदम क्लीन है। वहीं, डैशबोर्ड के नीचे की तरफ जो हिस्सा तैयार किया गया है उसमें हेडअप डिस्प्ले, AC विंग्स फिक्स किए गए हैं।
इसके ठीक नीचे कई अलग-अलग फंक्शन स्विच दिए हैं। गियर लीवर भी इसमें सामने की तरफ फिक्स किया गया है। इसमें छोटे-छोटे सामान को रखने के लिए कई बॉक्स दिख रहे हैं। इसके आर्मरेस्ट में बॉक्स मिलेगा। डैशबोर्ड में कप होल्डर लगाए गए हैं, जो अंदर-बाहर हो जाते हैं। टिशू पेपर रखने के लिए अलग बॉक्स मिलेगा।
पीछे की तरफ LC की बैजिंग भी दिखाई दे रही है, जिसके आसपास पंख नजर आ रहे हैं। इसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं होगी। फोटो देखकर लगता है कि ये एस-क्रॉस से कम ऊंची होगी। इसके अलावा बैक सीट को दो बराबर हिस्से में बांटा गया है। इनमें हेडरेस्ट भी मिलेगा। फ्रंट सीट भी ज्यादा बड़ी और हेडरेस्ट के साथ आएंगी। न्यू ऑल्टो में न्यू वैगनआर और एस-प्रेसो की हल्की झलक दिखती है।
बात करें इसके इंटीरियर की तो मौजूदा ऑल्टो की तुलना में ये ज्यादा स्पेसियस नजर आ रही है। इसमें चेक डिजाइन वाले सीट कवर मिलेंगे। जो लेदर के साथ डुअल टोन फिनिशिंग में आएंगे। हालांकि, बैक सीट पर आपको कप होल्डर का ऑप्शन नहीं मिलेगी। इस कार में आपको एकदम न्यू ग्रिल मिलेगी। ये छोटी होगी। फ्रंट में बड़ी LED लाइट मिलेंगी, जो ज्यादा रोशनी करेंगी। सामने से ये किसी इमोजी के फेस के जैसी नजर आती है। बैक साइड की बात की जाए तो फ्रंट LED लाइट के जैसे डिजाइन वाली लाइट पीछे लगाई गई हैं।
न्यू ऑल्टो को भारतीय बाजार में दो अलग इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 800cc और 1000cc इंजन शामिल होंगे। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4 लाख आसपास ही शुरू होगी। अभी भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपए से लेकर 5.03 लाख रुपए तक है।
बेहद लग्ज़री है न्यू Alto
previous post