‘भूल-भूलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक को गिफ्ट मिलने की बौछार लग लगी है जी हां कर्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. पिछली 6 फिल्मों से में 5 सुपरहिट फिल्म देने वाले कार्तिक आर्यन आज फिल्म मेकर्स के लिए मूवी हिट की गारंटी बन चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, जिसके बाद साल 2022 में बॉलीवुड फिल्मों के लिए कमाई का सूखा खत्म हुआ. ‘भूल-भुलैया 2’ के निर्माता भूषण कुमार ने उन्हें करोड़ों की एक स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की है.
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, “मेहनत का फल मीठा होता है सुना था, इतना बड़ा होगा नहीं पता था. भारत का पहला मैक्लॉरेन जीटी. अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर.” इस युवा स्टार को सुपरकारों के अपने शौक के लिए जाना जाता है और शूटिंग और हवाईअड्डे पर अकेले ड्राइविंग करना पसंद है. उनके पास एक लेम्बोर्गिनी और मिनी कूपर शामिल है जिसे उन्होंने अपनी मां को उपहार में दिया था. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से लेकर साल की ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 2’, टी-सीरीज और कार्तिक आर्यन ने दर्शकों को कुछ बड़ी सफलताएं दी हैं और ‘शहजादा’ के लिए भी एकजुट होने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रहे हैं और अब वह अपनी ‘भूल भुलैया 2’ के निर्माता भूषण कुमार द्वारा उपहार में दी गई अपनी नई स्पोर्ट्स कार की सवारी करने के लिए तैयार हैं. सूत्रों ने कहा, “जीटी, ऑरेंज मैकलारेन, भारत में डिलीवर होने वाले सुपरव्हील्स का अपनी तरह का पहला सेट है.” अपनी कार के साथ कार्तिक ने पिक्चर शेयर की जिसमे ग्रे स्वेटशर्ट और काले जूते के साथ नीली जींस पहने, कार्तिक अपनी नई नारंगी स्पोर्ट्स कार के साथ सुपर कैजुअली कूल लग रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपए है.
आपको बता दे कि अपने नवीनतम की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाते हुए भूषण ने कार्तिक को प्रशंसा और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में कार उपहार में दी. भूषण ने कहा कि स्पोर्ट्स कार कार्तिक के दृढ़ संकल्प की सराहना का प्रतीक है. ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचाए हुए है. फिलहाल कार्तिक के पास ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘फ्रेडी’ और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म भी है.।
‘भूल भुलैया 2’ के प्रोड्यूसर ने Kartik Aaryan को गिफ्ट की करोड़ों की कार
previous post