एक बच्चा जिसने महज़ 13 साल की उम्र में एक ऐसा दर्द देखा जो किसी भी इंसान को तोड़ दे, ज़रा सोचिए आप वेंटिलेटर पर है और आपके पास शायद ज़िन्दगी के कुछ ही दिन बचे है ऐसे में क्या आपके अंदर इस गम के साथ खुशियां मनाने की हिम्मत रह पाएगी इस सवाल का जवाब आप नहीं में ही देंगे, पर मध्यप्रदेश के जबलपुर में 8th क्लास के स्टूडेंट ने वेंटिलेटर पर अपना 13वां बर्थडे मनाया। जबकि जीवन के इतने कठिन मुकाम पर है वो बच्ची उसकी दोनों किडनी खराब हो गई हैं। वह तीन दिन से वेंटिलेटर पर है। तीन महीने से डायलिसिस भी हो रहा है। हार्ट में भी प्रॉब्लम है। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे इस जिंदादिल बालक को इतना याद था कि 22 जून को उसका बर्थडे है। खुशी से उसका चेहरा चमक उठा और उसने डॉक्टर से केक काटने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद अस्पताल की ओर से केक मंगवाया गया। डॉ. शैलेंद्र राजपूत ने बताया कि बच्चा जबलपुर के रांझी का रहने वाला है। पहले उसे बुखार आया, इसके बाद चेहरे और पैरों में सूजन आ गई। जांच की गई तो पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हैं। साथ में उसे दिल की भी तकलीफ है। पिछले तीन माह से डायलिसिस पर है।
डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि वेंटिलेटर में होने के बाद भी बच्चा जन्मदिन मनाने और केक काटने की जिद करने लगा। आखिरकार मासूम की जिद के आगे अस्पताल प्रबंधन भी गया। उन्होंने बच्चे के लिए केक मंगवाया और अस्पताल प्रबंधन ने मिलकर न सिर्फ केक काटा, बल्कि बच्चे का जन्मदिन ख़ुशी ख़ुशी सेलिब्रेट भी किया। ये छोटा बच्चा एक बड़ी सिख दे रहा है हर शख्स को की हालत जैसे भी हो हिम्मत मत हारों बस चेहरे पर मुस्कान लिए आगे बढ़ते जाओ
ज़िंदगी से संघर्ष कर बालक ने मनाया अपना जन्मदिन
previous post