सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए,….जी हाँ कुछ ऐसी सूरत बस वक़्त बदलती नज़र आ रही है महाराष्ट्र सरकार की, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का गिरना अब लगभग तय हो चुका है।सूत्रों के मुताबिक सरकार गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर महाराष्ट्र भाजपा में भी बैठक शुरू हो गई है। भाजपा ने शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट रैंक और 5 राज्य मंत्री रैंक का ऑफर दिया है। साथ ही केंद्र में भी 2 मंत्री पद देने की पेशकश की है। आपको बता दें कि गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं। बस शिंदे मुंबई आकर उद्धव से बात करें। एर्स पूरे प्रदर्शन के पहले,बागी नेता एकनाथ शिंदे ने एक चिट्ठी शेयर की है। चिट्ठी संजय शिरसाट ने लिखी है, मगर इसमें सभी विधायकों की भावनाएं बताईं गई। चिट्ठी में लिखा है- शिवसेना विधायकों के लिए आपका दरवाजा हमेशा बंद रहता था। आप इन विधायकों की सुनते नहीं थे। वहीं शिंदे हमेशा विधायकों की सुनते थे और आगे भी सुनेंगे। शायद ये तव्वजों ही अब शिंदे के काम आने वाला है फिलहाल महाराष्ट्र का ये विषय पूरे देश मे छाया हुआ है और सबकी नज़र महाराष्ट्र की नई सियासत पर है।
एकनाथ के साथ 49, महाराष्ट्र की सियासत अस्त व्यस्त
previous post