श्री गुरुद्वारा सेवा समिति सिहोरा व युवा सिख संगठन के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह के मुताबिक गुरुद्वारा साहिब मझौली में पाठ व कीर्तन के दौरान रुकमणि पैलेस व रमन पैलेस बारात घर के संचालक के द्वारा देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाते हैं। शराब की बोतलें परिसर में फेंकते हैं। समिति की ओर से ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि आरोपी ग्रंथी सरदार प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी देते हैं। पूर्व में भी सिख संगठन द्वारा एसपी के नाम शिकायत पत्र सिहोरा थाना प्रभारी को सौंपा गया। बारातों के लगने पर पूरी रात डीजे बजाने के साथ ही शोर- शराबा होता है। बारातों में आने वाले लोगो के द्वारा गुरुद्वारे परिसर में शराब की बोतलों, गुटका आदि फेंका जाता हैं।
रुकमणि पैलेस के संचालक घनश्याम जनवानी से जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने ग्रंथी सरदार प्रताप सिंह के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। संगठन ने एसपी से ग्रंथी को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ रुकमणि पैलेस के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।