अब हवा के जरिए भी पीने वाले पानी को जेनरेट किया जा सकता है. इजरायल की कंपनी Watergen ने इसके लिए मशीन को भारत में भी पेश कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने SMV Jaipuria Group के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप से कंपनी Atmospheric Water Generators प्रोडक्ट्स को कई कैटेगरी में भारत में पेश करेगी. ये मशीन एम्बियंट एयर से मिनरलाइज्ड, सेफ ड्रिकिंग वॉटर क्रिएट करती है. कंपनी ने कहा है ऑपरेशन स्टार्ट होने के एक साल के अंदर वो मैन्युफैक्चर यूनिट को भारत में लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. कंपनी ने बताया कि ये प्रोडक्ट्स स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, घर, ऑफिस, रिजॉर्ट, कंस्ट्रक्शन साइट्स, गांव, रेसिडेंशियल बिल्डिंग और दूसरे जगह पर काफी काम आएगा. जहां पर ड्रिकिंग वॉटर की जरूरत होती है. ये हवा में मौजूद नमी का उपयोग करके पानी बनाती है.
हवा से पानी बनाने वाली मशीन लॉन्च, कंपनी ने भारत में पेश किया प्रोडक्ट
previous post