मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21-5-2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में लिटिल चैम्प स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्राम खजरी में खसरा नम्बर 89 की मध्यप्रदेश शासन की रास्ता मद की करीब सवा सौ वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल एवं गार्ड रूम का निमार्ण कराया गया था , उक्त बाउड्री वॉल एवं गार्डरूम को जेसीबी मशीन से जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया। उल्लेखनीय है कि खजरी स्थित लिटिल चैम्प स्कूल अब्दुल वहीद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के नाम है। अब्दुल वहीद जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पिता थे। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है । अतिक्रमण हटाते समय तहसीलदार मुनव्वर खान के साथ राजस्व निरीक्षक दामोदर दुबे, पटवारी पुष्पेंद्र मिश्र एवं अर्चना सिंह तथा थाना अधारताल का पुलिस बल मौजूद था ।