मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसकी बानगी एकबार फिर CM हाउस में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह में दिखी। एक तो मंच पर मौजूद गृहमंत्री को बोलने का मौका नहीं मिला। वहीं कार्यक्रम के अंत में जब CM का भाषण खत्म हुआ, तो गृहमंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का हाथ पकड़ा और उन्हें CM के करीब कर चुपचाप जाने लगे। मंत्री रामखेलावन पटेल ने उन्हें रोका भी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर वे मंच छोड़कर चले गए।
जिस वक्त गृहमंत्री ने मंच छोड़ा, उस वक्त पिछड़ा वर्ग के अलग-अलग समाजों के अध्यक्ष CM का सम्मान कर रहे थे। तीन महीने पहले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में CM के कार्यक्रम में (शिवराज ने यहां पार्क का शुभारंभ किया था) अपने लिए मंच पर कुर्सी नहीं होने से गृहमंत्री नाराज दिखे थे। तब वह मंच के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गए थे। उन्हें मनाकर मंच पर लाया गया था। मिश्रा समर्थकों का कहना है कि गृह मंत्री को मुख्यमंत्री के साथ ही विमान से ग्वालियर जाना था। इसका कार्यक्रम पहले से ही तय था। कार्यक्रम में देर हो जाने से गृह मंत्री को घर से तत्काल भोजकर लौटना था इसलिए वे मुख्यमंत्री का भाषण खत्म होते ही वहां से चले गए। मुख्यमंत्री के भाषण के कुछ समय बाद ही कार्यक्रम का समापन हो गया। गृह मंत्री सीएम हाउस से निकलने के बाद भेजकर वापस लौटे और ग्वालियर चले गए।