म.प्र. के सीधी जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मेले में खराब चाट खाने की वजह से काफी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। बीमारों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है इसकी जानकारी मिलने के बाद मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि बीमारों में महिला और बच्चे ज्यादा हैं करीब 20 लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है जानकारी के मुताबिक, मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत खेड़ा में सोन नदी के पास का है यहां मकर संक्रांति मेला लगा हुआ है. शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. अस्पताल में पहुंचे लोगों का कहना है कि सभी बीमारों ने मेले में चाट खाई थी. इसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ लोग तो बेहोश होकर गिर भी गए। कुछ लोग तो गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचे।