पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के शिक्षकों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में भोपाल की ओर कूच करने वाले शिक्षकों को पुलिस प्रशासन ने राजधानी से बाहर सूखी सेवनिया में रोक दिया गया है। प्रदेश भर से करीब दो हजार की संख्या में शिक्षक इस आंदोलन में शामिल हुए हैं। शिक्षक हाथ में झंडा लेकर शासन के खिलाफ नारा लगाते हुए अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए हैं,शिक्षक संघ का कहना है कि विगत पांच मई को विदिशा से ध्वज यात्रा निकाले थी। शासन ने 15 दिन में मांगें पूरी करने के आश्वासन दिया था, इसलिए सूखी सेवनिया स्थित राम-जानकी मंदिर में ध्वज रखा है। अब शिक्षक वहीं से ध्वज हाथ में उठाकर आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन ने सूखी सेवनिया में रोक दिया है। संघ के संतोष सोनी का कहना है कि जब तक उनकी मांगों की पूर्ति नहीं होगी, वे यहां से नहीं जाएंगे। वे अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर ये आंदोलन कर रहे हैं।