भेड़ाघाट बायपास की सर्विस लेन में 4 जनवरी की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहडोल निवासी एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा रूबी ठाकुर की मौत हो गई। रूबी के साथ बाइक में उसका साथी छात्र रीवा निवासी सौरभ ओझा गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इधर रूबी के परिजन तड़के करीब 5 बजे जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद गढा पुलिस ने रूबी का शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन रूबी की लाश लेकर शहडोल के लिए रवाना हो गए हैं। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक सहित भागे चालक की तलाश के लिए गढा थाना एवं क्राइम ब्रांच की लगी हुई हैं। सुबह-सुबह शहडोल से मरचुरी पहुंचे परिजनों के बीच हॉस्टल में रहने वाली उसकी सहपाठी छात्राएं पहुंची और फूट-फूटकर रोने लगीं। छात्राओं ने बताया कि रूबी बहुत अच्छी लड़की और अच्छी स्टूडेंट थी। हॉस्टल में रहते हुए रूबी आवश्यकता पड़ने पर सबकी मदद करती थी। इधर रूबी की लाश देखकर परिजन बेसुध हो गए। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि रात करीब 11:15 बजे रूबी ठाकुर अपने सहपाठी छात्र सौरभ ओझा के साथ बाइक से वापस मेडिकल कॉलेज आ रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। रूबी ट्रक के पहिए में फंसकर करीब 30 मीटर तक घसीटती चली गई थी।