आरोपी से डेढ़ लाख रुपये, एटीएम और युवती की बाली जब्त
जबलपुर। मेखला रिसोर्ट सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी हेमंत भदाणे को पुलिस ने राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार कर लिया है। 8 नवम्बर को तिलवारा स्थित रिसोर्ट में अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने के बाद एक शहर से दूसरे शहर भागते फिर रहे आरोपी पूरे 10 दिनों बाद पकड़ा जा सका है। आरोपी लगातार कई राज्यों की पुलिस को चकमा देता फिर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से युवती की कान की बाली, डेढ़ लाख रुपये और एटीएम बरामद किया है।
आरोपी हेमंत भदाणे (29 वर्ष) राधाकृष्ण नगर, नासिक का रहने वाला है। पकड़़े जाने के बाद आरोपी पुलिस को बताया कि वह मृतक युवती शिल्पा झारिया से बेइंतहा मोहब्बत करता था और उसी से शादी करना चाहता था लेकिन उसने प्यार में धोखा दिया। इसी का बदला लेने के लिए हत्यारे ने पूरी प्लानिंग कर अपनी प्रेमिका का हत्या की साजिश रची और जबलपुर के तिलवारा स्थित मेखला रिसोर्ट में उसे ले जाकर उसके हाथ की नस और गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर 5 में युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान शिल्पा झारिया के रूप में की गई थी। जहां शिल्पा झारिया ने रिसोर्ट में राखी मिश्रा के नाम का फर्जी पहचान-पत्र दिया था, वहीं आरोपी हेमंत भदाणे ने भी फर्जी पहचान अभिजीत पाटीदार के नाम से कमरा बुक कराया था। अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। घटना के दिन होटल कर्मचारियों ने कई घंटे तक बंद कमरे से हलचल नहीं हुई तब पुलिस को सूचना दी। होटल का कमरा खोलने पर पुलिस को खून से लथपथ शिल्पा झारिया की लाथ बिस्तर पर मिली थी। घटना के बाद से फरार आरोपी पुलिस को चैलेंज दे रहा था और लगातार सोशल मीडिया पर हत्या की घटना को अंजाम देने व मृतका की बेवफाई के वीडियो पोस्ट कर रहा था। इन सबके लिए आरोपी मृतका के इंस्ट्राग्राम आइडी का इस्तेमाल कर रहा था।