जबलपुर से प्रयागराज तक फैला रखा था मायाजाल !!
जबलपुर। रकम दस गुना करने का लालच देकर जबलपुर से प्रयागराज तक लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके नटवरलाल को जबलपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए ढोंगी बाबा कृष्ण कुमार नामदेव के पास से पुलिस ने 70 हजार नगद, लाखों के जेवरात, नकली नोटों की गड्डियां, बाइक और चेकबुक जब्त किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ठग ने जो खुलासे किए हैं उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है। ढोंगी बाबा पहले सब्जी का ठेला लगाता था, फिर उसके बाद उसने लोगों की मासूमियत का फायदा उठाना शुरू कर दिया और बाबा बनकर ठगने लगा। वह हाथों की सफाई दिखाते हुए लोगों की नगदी को दस गुना करने झांसा देना शुरू कर दिया और असली नोटों को पार कर उनको नकली नोट थमाने लगा। ढोंगी बाबा नोटों की गड्डियों को हवा में उड़ाने का करतब दिखाकर लोगों को अपने वश में कर लेता था और फिर उनके रुपये हड़प लेता था।
थाना संजीवनीनगर में मनोहर सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने 10 लाख रूपये के 80 लाख रूपये बनाकर देने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये लेकर फरार हो गया। इसी के साथ थाना रांझी में प्रीति कार्यमोरे, लक्ष्मी कुरील पति माधव कुरील, सुनीता बेन पति स्व अशोक बेन, मनीष चक्रवर्ती पिता बुड्डूलाल, विजय सिंह ठाकुर पिता किशोर सिंह से भी आरोपी ने बड़ी होशियारी के साथ जालसाजी कर रुपये लेकर फरार हो गया था।