भोपाल। हजारों की संख्या में चयनित शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी राजधानी में प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। दरअसल, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उम्मीदवारों की जिलावार और तारीख के अनुसार लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें एक ही चयनित अभ्यर्थी के दो-दो बार नाम आए हैं। ऐसे में कई चयनित अभ्यर्थी के नाम ही नहीं आ पाए, जिसकी वजह से कुछ महिला अभ्यर्थी सुसाइड तक करने की धमकी दे रही हैं।
कुछ नाम तो ऐसे हैं, जिनके नीचे के नंबर/रैंक वालों के नाम आ गए हैं। इस बार भी यह भर्ती पूरी नही हो सकेगी क्योंकि, दोनों विभागों द्वारा जो चयन सूची जारी की है, उनमें उम्मीदवारों के नाम रिपीट हो रहे हैं। कई नाम दोनों विभागों की सूची में है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। दोनों विभागों में अब तक 4 हजार से ज्यादा पदों पर चयनित शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल घोषित कर दिया है। उम्मीदवार 14 नवंबर तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संभागीय स्तर पर संयुक्त संचालक के कार्यालय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे। इसके विरोध में सोमवार से राजधानी भोपाल में एक बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है।
विवाद की वजह –
नियम में स्पष्टता है कि एक बार चयन होने के बाद दोबारा नाम नहीं आएगा,
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के तहत उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया अभी चल रही है। इन दोनों विभागों में सेकंड काउंसलिंग के लिए विषयवार पदों का रोस्टर जारी किया गया था। इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2750 पदों पर और जनजातीय कार्य विभाग में उच्च माध्यमिक की 1325 पद भरे जाने नियुक्ति में भी देरी हुई थी। नियम में स्पष्ट लिखा है कि एक बार उम्मीदवार का नाम आने के बाद उसका नाम दूसरी लिस्ट में नहीं आएगा। इसके बाद भी नाम बार-बार आ रहे हैं।
इनमें बहुत कम पद
विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं मातृ भाषा हिंदी के पद बहुत कम मात्रा में दर्शाए गए हैं। कई बार पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन /प्रदर्शन भी किए गए कि रिक्त पदों में वृद्धि की जाए एवं चयन सूची में जो नामों की पुनरावृत्ति की जा रही है। उस पर रोक लगाई जाए परंतु शासन प्रशासन ने अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अधिकांश अभ्यर्थी हताश एवं निराश होते हुए मानसिक तनाव झेल रहे हैं।