मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र डिंडौरी रहा। यहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकेंड पर धरती हिलने पर लाेग डर गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। जिसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था। भूकंप के झटके डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए,गौरतलब है कि 25 साल पहले जबलपुर में एक भयानक भूकंप आया था. 22 मई, 1997 को जबलपुर में आए भूकंप ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी थी. उसमें 41 लोगों की जान गई थी और लाखों की आबादी प्रभावित हुई थी. भूकंप के लिहाज से संवेदनशील मानें जाने वाले जबलपुर में उसके बाद भी दो-तीन झटके आ चुके हैं. लेकिन लोग आज भी 1997 की उस सुबह को याद कर सिहर उठते हैं.उसका भी एपिसेंटर नर्मदा नदी के पास कोसमघाट में था.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. बताया गया कि जबलपुर के डिंडोरी में 8.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में SDRF को अलर्ट कर दिया गया है. भूकंप का केंद्र डिंडौरी से 24 किलोमीटर दक्षिण में बताया जा रहा है.