देश के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला अब नहीं रहे,14 अगस्त की सुबह छह बजकर 45 मिनट पर मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ने भारत के वॉरेन बफेट समझे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद कुछ दिन पहले इसी अस्पताल से राकेश झुनझुनवाला को छुट्टी मिली थी,राकेश झुनझुवाला का जन्म पांच अगस्त 1960 को हुआ था वे पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। वे रेयर इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाते थे जो उनकी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियाे प्रबंधन का काम देखती है, आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफे के रूप में जाना जाता है। वो देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं। राकेश ने 1985 में 5000 रुपए के साथ निवेश करना शुरू किया। उस समय BSE इंडेक्स 150 पर था। उन्होंने 2003 में पत्नी रेखा के कहने पर अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। इसके नाम में उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों पर रखा है,इसी हफ्ते राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर ने अपनी हवाई सेवाएं शुरू की हैं। बीते सात अगस्त को ही आकासा एयर के उद्घाटन के मौके पर राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर पहुंचे थे। राकेश झुनझुवाला ने एक बार मीडिया से बातचीत में बताया था कि वे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और अमेरिका के बहुत बड़े निवेशक जॉर्ज सोरोस को अपने नए घर पर डिनर पर बुलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये उनका सपना है लेकिन वे जानते हैं कि ये अब कभी पूरा नहीं हो सकता। ,
राकेश झुनझुवाला ने साल 1985 में महज 5000 रुपये की पूंजी के साथ शेयर बाजार में अपने सफर की शुरूआत की। सितंबर 2018 में उनकी पूंजी बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गई।
शेयर बाजार में झुनझुनवाला को हमेशा एक रिस्क लेने वाला ट्रेडर माना गया। बताया जाता है कि उन्होंने अपने भाई के ग्राहकों से यह कहकर पैसे लिए थे कि वे उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक का रिटर्न देंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखाया था,राकेश झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा बेटी निश्था और दो बेटे आर्यमन व आर्यवीर हैं।