प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन करेंगे। समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे । यहां पीएम ने उनके स्वागत में आए लोगों का अभिवादन किया आपको बता दें पहली बार भारत में हो रहे शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में यहां का नेहरू इंडोर स्टेडियम रोशनी से जगमगाया हुआ है और यहां की फिजा में इस खेल को लेकर उत्साह और जुनून को महसूस किया जा सकता है।शतरंज ओलंपियाड के 44 वें सत्र के आगाज से पहले चेन्नई के मुख्य इलाके को शानदार तरीके से सजाया गया है स्टेडियम के मंच पर बड़े शतरंज के खेल में इस्तेमाल होने वाले ‘ किंग, क्वीन, रूक, बिशप, नाइट और पौन्स’ के बड़े आकार के टुकड़ों से सजाया गया है,स्टेडियम के बाहर रंग-बिरंगे की आकर्षक रोशनी के साथ बड़े आकार का शतरंज बोर्ड और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के झंडे लगे है।
इस खास मौके पर विशेष नृत्य-गीत ‘वणक्कम चेन्नई, वणक्कम शतरंज’ का प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर खेलों की मेजबानी करने वाले ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मामल्लापुरम में की रेत-मूर्तिकला के विषय पर एक ऑडियो विजुअल का प्रदर्शन हुआ,आर्केस्ट्रा की धुनों और तालियों की गड़गड़ाहट ने जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, अल्बानिया, अल्जीरिया, अंगोला, अर्जेंटीना और बारबाडोस सहित दर्जनों देशों की टीमों का स्टेडियम में ज़ोरदार स्वागत किया गया वही इस मौके पर वाद्य यंत्रों से निकले ‘जय हो’ के धुन और ‘वंदे मातरम्’ के गायन में वहां मौजूद लोगों में जोश भर दिया,जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह में शीर्ष अभिनेता रजनीकांत भी मौजूद थे,ये स्टेडियम आज ऐतिहासिक खेलों का गवाह बनेगा