इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने जा रहे हैं. खेलों के इस बड़े आयोजन में 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स २०२२ का आयोजन इंग्लैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघममें होने जा रहा है.आपको बता दें की लंबे इंतजार के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है. इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में भव्य उद्घाटन समारोह के बाद खेलों की शुरुआत होगी. खासबात यह है कि इस बार महिला क्रिकेट को भी कॉमनवेल्थ खेलों के साथ जोड़ा गया है. क्रिकेट से संबंधित सभी मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होंगे
इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में कुछ नया होगा. बर्मिंघम में गुरुवार से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेल पहले ऐसे खेल बन जाएंगे जहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक स्वर्ण पदक मिलेंगे. 11 दिन तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं को 136 स्वर्ण पदक जबकि पुरुषों को 134 स्वर्ण पदक मिलेंगे. मिश्रित स्पर्धाओं में कुल 10 स्वर्ण पदक दांव पर लगे होंगे.खास बात ये है की इस तरह की कई खेल वाली प्रतियोगिता में पहली बार ऐसा होगा जबकि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक स्वर्ण पदक हासिल करने का मौका मिलेगा,इस बार राष्ट्रमंडल खेलों का आकर्षण महिला क्रिकेट भी होगा जिसे पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है. क्रिकेट में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है. हम पदक को लक्ष्य बनाकर मैदान पर उतरेंगे. हम इन खेलों को देखते हुए बड़े हुए हैं और इस बार हमें भी इस बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिला है.’’
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए चयनित सभी 215 खिलाड़ियों के साथ संवाद किया.पीएम मोदी ने कहा दुनिया पर छा जाने का यह सुनहरा मौका है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैदान बदला, माहौल बदला, लेकिन आपका लेकिन आपका मिजाज नहीं बदला, हौसला नहीं बदला, तिरंगे को फहराना है. अपना प्रभाव छोड़कर आना है.’
शुरुआत में इन खेलों को ‘ब्रिटिश एंपायर खेल’ के नाम से पहचान मिली थी और 1930 से 1950 तक इसी नाम से इन खेलों का आयोजन होता रहा।इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हो रहे यह कॉमनवेल्थ खेलों का 22वां संस्करण है,कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए सबसे शानदार साल 2010 रहा, जब भारत ने इन खेलों का आयोजन किया था और अपने घर में खेलते हुए उसने 101 पदकों के साथ मेडल तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया 180 पदक के साथ टॉप पर था।