मुंबई में एक शख्स गायब हो जाता है उसकी पत्नी उसे ढूंढती है लेकिन वह नहीं मिलता,आखिरकार 4 दिन के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है फिर उसका भाई यूपी के गोंडा से मुंबई आता है अपने भाई का पता लगाने के लिए काफी कोशिशों के बाद भी भाई का कोई सुराग नहीं मिलता इसी तरह 11 दिन बीत जाते हैं 11 दिन के बाद उसकी 6 साल की बेटी अपने चाचा से बताती है कि उसके पापा अंदर मौजूद हैं।
बच्चे की बात सुनकर उसका चाचा पुलिस के पास जाता है और सारी बात बताते हुए अपनी भाभी पर शक जाहिर करता है पुलिस उसके घर पहुंचती है और देखती है कि किचन में बेतरतीब सी टाइल्स लगी है और चारों और मिट्टी भी फैली हुई है कि चीन का फर्क हो जाता है तो फर्स्ट के करीब 3 फुट नीचे एक लास्ट जो कि 4 टुकड़ों में कटी हुई थी मिलती है पुलिस द्वारा लास्ट निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी जाता है,।
इस घटना की पूरी कहानी जानकर लोग हैरान रह जाते हैं यह घटना क्या थी यह जानने के लिए चलते हैं थोड़ा पीछे.यूपी के गोंडा में रईस नाम का एक शख्स रहता था जिसकी शादी 9 साल पहले 2012 में सहायता से हुई थी इन दोनों के दो बच्चे 6 साल की बेटी व 2 साल का बेटा भी है सब कुछ ठीक चल रहा था हुए वे काम के लिए मुंबई चला जाता है उसे मुंबई के दहिसर इलाके में सेल्समैन की नौकरी मिल जाती है।
तो रईस अपनी बीवी और बच्चों के साथ यही शिफ्ट हो जाता है कुछ समय तो सब ठीक चलता रहता है लेकिन इसके बाद पत्नी शाहिदा की जिंदगी में अमित उर्फ अनिकेत मिश्रा नाम का एक शख्स आ जाता है दोनों चोरी-छिपे मिलने लगते हैं जिसकी भनक पति रहीस को लगती है रईस दोनों की मिलने पर ऐतराज़ करने लगता है लेकिन उसने कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी बीवी उसका ऐसा अंजाम कर सकती है अब इस बात को लेकर दोनों पति पत्नी में लगातार झगड़े होते हैं 21 मई को एक बार फिर रही है उसकी बीवी और अमित को आपत्तिजनक हालत में देखा उसने फिर एतराज किया लेकिन पहले से ही मौके की ताक में बैठे अमित और शाहिदा आने घर में ही तेज धार वाले चाकू से रहीस का गला काट दिया और बाहर किसी को भनक ना लगे इसलिए घर की किचन में गड्ढा खोदकर लास्ट के चार टुकड़े कर दिए जब इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तभी रईस की 6 साल की बेटी जाग गई और अपनी आंखों से यह पूरा मंजर देखकर सहम गई। तभी शाहिदा ने उस मासूम को धमकाया कि अगर उसने किसी को भी कुछ भी बताया तो वह उसे भी ड्रम में डुबोकर मार देगी और उसका भी हश्र उसके पापा जैसा ही होगा मासूम बच्ची बुरी तरह डर गई और सो गई
रईस के मर्डर की साजिश काफी पहले से की जा रही थी क्योंकि घर में रेत सीमेंट टाइल्स और औजार सभी सामान घटना के वक्त घर में ही मौजूद था।
रईस के इस सामान के बारे में पूछने पर शाहिदा ने बताया था कि वह किचन में कुछ काम कराना चाहती है रईस को इस साजिश का दूर-दूर तक एहसास भी नहीं था जब यूपी के कुंडा से रहीस के घरवाले पूछते तो शाहिदा का एक ही जवाब होता कि रईस बिना बताए पता नहीं कहीं चला गया है परिवार वाले भी चुप हो जाते रईस का पूरा परिवार हैरान परेशान था जिसका भाई अनीश कुंडा से अपने भाई को खोजने के लिए मुंबई आता है किसी को शक ना हो इसलिए 25 मई को शाहिदा ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराती है।
इधर अपने चाचा को देखकर 6 साल की मासूम बच्ची ने सारी घटना सिलसिलेवार बता दी।
सारी बात जानकर अनीश पुलिस में कंप्लेंट करता है और अपनी भाभी शाहिदा पर शक जाहिर करता है पुलिस जब घर पहुंचती है तो पूछताछ में शायद आने पहले तो पुलिस को भी गुमराह किया जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो शाहिदा टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया इस तरह 6 साल की मासूम की गवाही पर पापा की हत्या के जुर्म में मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।