21 जून 2018 सुबह 8:30 बजे का समय सरिता विहार दिल्ली एक घने रिहायशी इलाके से सटे इस कूड़ा घर में लोगों की निगाह एक ऐसी चीज पर पड़ी जो आमतौर पर कचरे के ढेर में नहीं होती यह चीजें थी एक बड़ा सा बैग और एक कार्टून
इन से आने वाली दुर्गंध से लोगों को किसी दुर्घटना का अंदेशा होने लगा,पुलिस पुलिस को इत्तला दी गई दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खंगाले गए बैग में किसी लड़की के शरीर के साथ अलग-अलग टुकड़े थे पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिस तरह टुकड़े मिले उससे तो साफ था कि हत्या की गई है लेकिन यह लड़की कौन थी कहां रहती थी हत्या की वजह क्या थी किन हालात में इतने टुकड़े किए.,इन सभी सवालों का कोई जवाब अभी किसी के पास नहीं था इनके जवाब जानने और कातिल तक पहुंचने के लिए सबसे पहले लड़की की पहचान होना जरूरी था आसपास के लोगों से पूछताछ करने और बैग और कार्टून की पूरी कहानी बताने के बाद भी मरने वाली लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई इसी तरह काफी दिन गुजर गए पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा इसी बीच पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा
दरअसल कार्टून जिसमें लाश के टुकड़े फेंके गए थे उस पर एक कुरियर कंपनी का पता लिखा था पुलिस तुरंत गुरुग्राम के उस कुरियर कंपनी पहुंची और बॉक्स की फोटो दिखाई पूछताछ में कोरियर वाले बॉक्स की पहचान कर ली और बताया कि इस तरह के बड़े बॉक्स में कस्टमर ने UAE से पार्सल बुक कराया था।
कस्टमर का नाम था जावेद अख्तर अप पुलिस चीजें कस्टमर जावेद अख्तर के घर अलीगढ़ पहुंची वहां ना सिर्फ जावेद मिल गया बल्कि उसने उस बॉक्स को पहचान भी लिया उसने बताया कि उसने 3 साल पहले यूएसए ऐसे कई बॉक्स में कुछ जरूरी चीजें मंगवाई थी उनमें से कुछ बॉक्स उसने नौकरानी को दिए थे और कुछ बॉक्स शाहिनबाग वाले घर में रखवाए आए थे।
अब पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग के उस घर की तरफ रुख किया…क्योंकि जो भी सुराग मिलना था यहीं से मिलना था जावेद ने यह मकान एक इंजीनियर साजिद अंसारी को दे रखा था लेकिन वहां पहुंचते ही पुलिस को मकान में ताला लगा मिला इंजीनियर पूरे परिवार समेत गायब था आसपास के लोगों से पूछताछ से पता चला साजिद अपनी बीवी दो बच्चों और भाई के साथ यहां रहता था और कुछ दिन पहले ही वह लोग यहां से चले गए जाने से पहले सभी दुकानों प्रेस वाले आदि सब का हिसाब भी किया मगर किसी को नए एड्रेस के बारे में नहीं बताया यही बात पुलिस को थोड़ी अजीब लगी वही उसका भाई हंस मत शाहीन बाग में ही रहता था पुलिस जब पूछताछ करने हंस मत के घर पहुंची तो शायद यही मिल गया पुलिस की शक्ति से शादी टूट गया और सारी सच्चाई बताएं उसने 7 साल पहले हिंदू लड़की जूही से लव मैरिज की थी उसके दो बच्चे भी हैं घटना वाली रात साजिद अपने बच्चों को हंस के घर छोड़ गया था और प्लानिंग के मुताबिक जूही से खुद ही लड़ाई करने लगा था कुछ ही देर में जूही का गला दबाकर हत्या कर दी गई और अपने भाई के साथ मिलकर जूही के साथ टुकड़े किए और कपड़ों और पॉलिथीन में रखकर कार्टून में पैक कर दिया कार्टून ठिकाने लगाने के लिए बड़े भाई अस्मत की मदद ली और कचरे में कार्टून भेजिए आपको बताते चलें की हत्या केवल घरेलू विवाद के चलते नहीं हुई साजिद से ज्यादा अच्छे परिवार से थी और साजिद की जिंदगी में किसी और लड़की के आने की वजह से साजिद से पीछा छुड़ाना चाहता था,इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल साजिद और उसके दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त में है।