जगतबहादुर सिंह अन्नू की जीत के साथ एक नए जबलपुर की शुरुआत होगी:- विवेक कृष्ण तंखा
मुझे बस एक मौका दीजिए मैं 5 साल शहर की सेवा करने का वचन देता हूं:- जगतबहादुर सिंह अन्नू
जबलपुर- नगर निगम चुनाव में महापौर के रूप में इस बार कर्मयोगी व्यक्ति को अवसर मिलना चाहिए और जगत बहादुर सिंह अन्नू सबसे उपयुक्त नाम है। जिसने कोविड त्रासदी के समय भी पीड़ित मानवता के दर्द का एहसास कर सेवा का कोई मौका नहीं छोड़ा और सच्चे मायनों में जनता की सेवा की क्योंकि उसे अपने शहर की चिंता है और वह चाहता है कि जबलपुर मध्यप्रदेश का अग्रणी शहर बने यह कहना है राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा का। होटल अरिहंत पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री तंखा ने बताया कि वर्ष 2015 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बड़े-बड़े सुनहरे दावे किये थे। जिसमें जबलपुर की जनता को अंतर्राष्ट्रीय मानक की सड़कें, साफ सफाई, और आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन 15 सालों बाद भी वह अपना एक भी संकल्प पूरा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि हम सभी की बस यही मंशा है कि विकास और विस्तार के पैमाने में जबलपुर को महत्त्व मिलना चाहिए। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक तरुण भनोट ने कहा कि गर्मी के मौसम में शहरवासी पीने के पानी को मोहताज रहे और बारिश का मौसम आया तो नाले नालियों का गंदा पानी घरों के अंदर तक घुस गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। श्री भनोत ने बताया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में जबलपुर से 2-2 विधायक मंत्री बनाए गए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर के किसी विधायक को मंत्री के लायक ही नहीं समझा? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा से जबलपुर के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव और छलावा ही किया है। जिसका जवाब इस चुनाव में जनता ही देगी। उन्होंने सागर में राज्यमंत्री सुमित्रा बाल्मीकि के साथ हुई अभद्रता और अपमान पर भी खेद व्यक्त करते हुए इस कृत्य की निंदा की और मध्य प्रदेश सरकार से मांग की कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए। श्री भनोत ने टीवी सीरियल कलाकार नितीश भारद्वाज द्वारा जबलपुर के संबंध में की गई टिप्पणी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि नितीश भारद्वाज को जबलपुर की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नीतिश भारद्वाज के संस्कार संस्कारधानी से मेल नहीं खाते। पत्रकार वार्ता में विधायक विनय सक्सेना ने एक मोबाइल वीडियो दिखाते हुए पत्रकारों को बताया कीजिए कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार वीडियो में जबलपुर की सड़कें दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति महापौर का चुनाव लड़ रहा है उसे इतना भी नहीं मालूम कि किस सड़क का निर्माण नगर निगम ने किया है और कौन सी सड़क जेएनयूएम ने बनाई है? विनय सक्सेना ने कहा कि विकास और स्मार्ट सिटी के नाम पर पुराने शहर को बार-बार तोड़फोड़ कर सिर्फ रुपयों की बर्बादी की गई है। इस मौके पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपील की कि जनता मुझे सिर्फ एक मौका दे मैं 5 साल सेवा का वचन देता हूं। उन्होंने कहा कि जबलपुर को बुनियादी जरूरतों के अलावा अटके हुए विकास कार्य तेजी से हो इसकी सख्त आवश्यकता है। लिहाजा उन्होंने अभी से तय कर रखा है कि यदि जनता ने उन्हें महापौर चुना तो वे ऐसे कार्य करेंगे कि जबलपुर शहर की जनता को हर तरह की सुख सुविधा मिल सके। श्री अन्नू ने कहा कि महापौर के रूप में जबलपुर को एक अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है। महापौर का प्रत्याशी मानवता से ओतप्रोत होना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यदि जनता ने उन्हें महापौर चुना तो पहले ही दिन, पहले घंटे के अंदर ही वे नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों की फाइल पर हस्ताक्षर कर नर्मदा को नालों के गंदे पानी से मुक्ति दिलाने का कार्य सबसे पहले करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान नगर निगम से एक रुपया भी मानदेय नहीं लेंगे। पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा विधायक तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना के साथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।