लम्बी अटकलबाज़ियों के बाद तमाम अटकलों पर विराम लगते हुए बीजेपी ने आखिर अपने महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जहा भाजपा ने 16 में से 13 नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। वही फ़िलहाल इंदौर, रतलाम, ग्वालियर होल्ड पर है। लिहाजा उक्त तीनों नगर निगम के लिए प्रत्याशियों के लिए एकराय नहीं बन पाई है जिसके कारण तीन नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। राजधानी भोपाल में पार्टी ने मालती राय को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। तो वही जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। इसके अलावा कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव को पार्टी ने टिकट दिया है। वही मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, बुहरानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल भाजपा की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी होंगे। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद चुनाव की सरगरमारियाँ तेज़ हो गई है अब ये आने वाला समय बताएगा की जीत का ताज किसके सर पर सजेगा