ब्रम्हांड में लाखों आकाशगंगा, और हमारी आकाशगंगा में लाखों ग्रह, परन्तु केवल एक धरती, धरती हमारी मां है, और प्रकृति हमारा जीवन है Iप्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है, लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं I दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की थीम के तहत “सिर्फ एक धरती” इस सन्देश को सार्थक बनाने हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया I प्रेक्टिसिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन, तक्षशिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, और जे के सुपर सीमेंट के संयुक्त तत्तावधान में एक पौधा लगाएं – पर्यावरण संरक्षण में हाथ बटाएं के सन्देश के साथ तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया, इस कार्यक्रम में तीनों आयोजन संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे I
भवदीय
डॉ संजय वर्मा
कार्यक्रम संयोजक