मध्य प्रदेश के बैतूल में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा शुक्रवार देर उस वक्त हुआ जब बारात बोन्द्री गांव से लौट रही थी. हादसा कान्हेगांव और केसिया के बीच हुआ. घटना चिचोली थाना इलाके की है. ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक तेज आवाज सुनाई दी. पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर पता चला कि कोई हादसा हो गया है. गांववाले मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी और लोग उसके नीचे दबे हुए थे. ग्रामीणों ने ट्रॉली को हटाया और घायलों को बाहर निकाला. कुछ लोगों ने डायल-100 को भी फोन कर दिया था. डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
बैतूल में भीषण हादसा : बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 20 घायल
previous post