बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तीन दिवसीय एमपी दौरा आज से शुरू हो रहा है। दिन में जहां वे भोपाल में रहेंगे। वहीं शाम को जबलपुर पहुंचेंगे। यहां तीन जून तक रहेंगे। उनका ये दौरा पूरी तरह से संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर है। जेपी नड्डा का जबलपुर आगमन आज शाम को 6:15 बजे डुमना एयरपोर्ट पर होगा। स्वागत करने के बाद भाजपा द्वारा रोड शो निकाला जाएगा। रोड-शो डुमना से प्रारम्भ होकर महगंवा, विश्वविद्यालय, महाकौशल कॉलेज चौक, सिविल लाइन, इलाहाबाद बैंक चौक, इंदिरा मार्केट, मालगोदाम चौक, हाईकोर्ट चौक, घण्टाघर चौक, बड़ी ओमती, विक्टोरिया अस्पताल, तुलाराम चौक, अंधेरदेव, खजांची चौक, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, चरहाई, गढ़ाफाटक, रानीताल चौक होते हुए भाजपा संभागीय कार्यालय में समाप्त होगा।
जेपी नड्डा गुरुवार को सुबह 9.30 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के निवास पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे केंट विधानसभा अंतर्गत शहीद भगत सिंह मंडल के बूथ क्रमांक 106 में आयोजित बूथ बैठक में भाग लेंगे। जिसके पश्चात सुबह 11 बजे अजा मोर्चा के कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के पूर्व विधानसभा अंतर्गत महर्षि अरविन्द वार्ड घमापुर चौक स्थित निवास पहुंचेंगे। सुबह 11.40 बजे पश्चिम विधानसभा अंतर्गत रानी दुर्गावती मंडल स्थित रायल स्कूल संजीवनी नगर गढ़ा में मंडल बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.40 बजे संभागीय पार्टी कार्यालय में कोर ग्रूप की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे संभागीय कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। शाम 4 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के निवास पर जायेंगे।